IND vs NZ: Virat Kohli reached Auckland, shares picture with Shreyas Iyer, Shardul | Oneindia Hindi

2020-01-22 2,745

IND vs NZ: Virat Kohli reached Auckland, shares picture with Shreyas Iyer, Shardul. Just a few days after clinching the three-match ODI series at home against Australia, India are set to take on New Zealand in a five-match T20I series with the curtain-raiser set to take place in Auckland on Friday. The Virat Kohli-led Indian side departed for Auckland late Monday night, and reached the city Tuesday evening. India skipper Virat Kohli posted a photo on his official Instagram when the Indian team touched down in Auckland.

वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से मात देने के बाद भारतीय टीम न्यूजीलैंड दौरे के लिए ऑकलैंड पहुंच गई है. विराट कोहली की अगुवाई में टीम इंडिया ऑकलैंड में 24 जनवरी को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला टी-20 मुकाबला खेलेगी...भारतीय टीम न्यूजीलैंड में 5 टी-20, 3 वनडे और 2 टेस्ट मैच खेलेगी..ऑकलैंड पहुंचने के बाद भारतीय कप्तान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फोटो पोस्ट की है...जो फैन्स को काफी पसंद आ रही है....विराट कोहली ने श्रेयस अय्यर और शार्दुल ठाकुर के साथ इंस्टाग्राम पर एक सेल्फी फोटो पोस्ट की है...कोहली ने फोटो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा- टचडाउन ऑकलैंड चलो चलते हैं... भारतीय टीम आस्ट्रेलिया को हराकर यहां ऊंचे आत्मविश्वास के साथ पहुंची है...

#INDvsNZ #ViratKohli #ShreyasIyer #ShardulThakur